29/11/2022  :  19:01 HH:MM
लहसुन, चुकंदर और तरबूज़ से क्या ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है?
Total View  472


दिल की बीमारी वाले मरीज़ों के लिए हाई ब्लड प्रेशर एक बहुत बड़ा ख़तरा है। ब्रिटेन में इस बीमारी से ही सबसे ज़्यादा मौतें होती हैं।
यदि इन तीनों चीज़ों को लेकर किए जाने वाले दावे सही हैं तो फिर ये खाद्य पदार्थ बहुत बड़े 'जीवन रक्षक' साबित हो सकते हैं।
किंग्स कॉलेज लंदन के डॉ। एंडी वेब भी इन खाद्य पदार्थों को लेकर होने वाले दावों की सच्चाई परखने के लिए बड़े स्तर पर एक प्रयोग कर रहे हैं।
उन्होंने यह समझने की कोशिश कि वास्तव में इनका क्या असर होता है।

कैसे किया गया यह प्रयोग?
इस प्रयोग में ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझने वाले कुल 28 वॉलिंटियरों को चुना गया। इन सबका अधिकतम ब्लड प्रेशर 130mm से ज़्यादा था, जबकि किसी वयस्क इंसान में इसे 120 होना चाहिए। इन सभी वॉलिंटियर्स को तीन समूहों में बांटा गया।

पहले हफ़्ते 'समूह 1' के वॉलिंटियरों को हर रोज़ लहसुन की दो कलियां खाने को दी गई। 'समूह 2' को तरबूज़ के दो बड़े टुकड़े रोज़ खिलाए गए। वहीं 'समूह 3' के हर सदस्य को प्रतिदिन दो चुकंदर खाने को दिए गए।

दूसरे और तीसरे हफ़्ते में हर समूह को खिलाई जाने वाली चीज़ें आपस में बदल दी गईं। इस तरह तीन हफ़्तों के दौरान हर समूह के सभी वॉलिंटियर्स ने तीनों चीज़ें खा लीं।

लहसुन, चुकंदर और तरबूज़ में ऐसा क्या ख़ासहै?
हम मीडिया में चलने वाले शब्द 'सुपरफूड्स' को तवज्जो नहीं देते हैं, लेकिन यह सच है कि खाने पीने वाली कई चीज़ें हमारे शरीर पर बहुत अच्छा प्रभाव डालते हैं।

इसलिए हमने इन तीन चीज़ों को टेस्ट किया, जिसके बारे में माना जाता है कि खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है।

सिद्धांत रूप में, खाने पीने वाली ये तीनों चीज़ें हमारे ब्लड प्रेशर को कम करती हैं।

इनके काम करने का तरीक़ा ये होता है कि इससे ख़ून की हमारी नली चौड़ी हो जाती हैं, जिससे हमारा ख़ून आसानी से बह पाता है। लेकिन इन तीनों चीज़ों का असर एक जैसा नहीं होता है।

टेस्ट के नतीज़े क्या रहे?
हर वॉलिंटियर के ब्लड प्रेशर को दिन में दो बार सुबह और शाम मापा गया। हर बार तीन आंकड़े लिए गए और उनके औसत निकाले गए। इसके बाद इन तीनों खाद्य पदार्थों के प्रभाव को जानना संभव हो सका। इन आंकड़ों से पता चल पाया कि आख़िरकार किस खाद्य पदार्थ का सबसे ज़्यादा असर हो रहा है।

इस प्रयोग के दौरान समूह के सभी सदस्य जब सामान्य ज़िंदगी जी रहे थे तो इनका औसत ब्लड प्रेशर 133.6mm पाया गया। चुकंदर खाने वाले समूह का औसत ब्लड प्रेशर 128.7mm पाया गया, जबकि लहसुन खाने वालों का 129.3mm

इस छोटे से समूह पर किए जा रहे प्रयोग के आंकड़े डॉ। वेब और अन्य द्वारा किए गए बड़े अध्ययन के नतीज़ों से मेल खा रहे थे।

हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी के बीच के संबंधों पर किए गए इन अध्ययनों से पता चल रहा था कि ब्लड प्रेशर में हुई ये गिरावट य​दि ऐसी ही बनी रही तो स्ट्रोक और हर्ट अटैक का ख़तरा 10 फ़ीसदी तक घट सकता है।

तरबूज़ का वैसा बड़ा प्रभाव नहीं दिखा। इससे ब्लड प्रेशर की अधिकतम सीमा केवल 129.8mm तक ही जा पायी। ऐसा शायद इसलिए कि तरबूज़ में अधिकतर पानी ही होता है, उसमें सक्रिय तत्त्वों की कमी होती है।

प्रयोग से हमें क्या मिला?
हमारा यह छोटा सा अध्ययन बताता है कि नियमित तौर पर चुकंदर और लहसुन खाने से हमें ब्लड प्रेशर घटाने में मदद मिल सकती है। लेकिन ऐसा केवल इन्हीं दो चीज़ों को खाने से नहीं होता।

चुकंदर में मुख्य रूप से जो नाइट्रेट पाया जाता है, वो उदाहरण के लिए तमाम हरी सब्ज़ियों जैसे अजवाइन, पत्तागोभी, जलकुंभी, आर्गुला, पालक, ब्रोकली आदि में पाया जाता है।

वहीं लहसुन में मुख्य तौर पर एलिसिन होता है, जो प्याज और उस जैसी दूसरी प्रजातियों में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

इस टेस्ट से हमें पता चला कि कई ऐसी चीज़ें हैं जिससे हमारे ब्लड प्रेशर को कम रखने में मदद मिल सकती है। लेकिन उनके असर कितने प्रभावी होंगे, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि हम उन्हें कैसे उपयोग करते हैं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   976931
 
     
Related Links :-
कैसे समझें कि आपके बच्चे को है चश्मे की जरूरत? 6 संकेतों से करें पता, स्कूल में परफॉर्मेंस नहीं होगा खराब
बच्चों के लिए किस उम्र में कौन सा दूध सबसे अच्छा होता है जानें एक्सपर्ट की राय
सिर्फ बड़ों को नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी है जरूरी है विटामिन और सप्लिमेंट्स, ऐसे करें पूर्ति
बच्चे के तुतलाने से हैं परेशान....तो अपनाएं यह 5 घरेलू नुस्खे, मक्खन की तरह साफ हो जाएगी जुबान!
बच्चों का दिमाग तेज बनाते हैं ये 5 योगासन, आज से ही शुरू कर दें, कंप्यूटर जैसा तेज होगा माइंड
चमकते लाल सेब के चक्कर में 'धोखा' तो नहीं खा रहे आप? खतरनाक है इसपर चढ़ी कोटिंग
खाने के बाद मुंह नहीं धोने से क्या होता है? जान लें नहीं तो बैठे-बिठाए होंगे इन 3 समस्याओं के शिकार
समय से पहले सफेद हो रहे हैं बच्‍चे के बाल, शरीर में इस चीज की कमी कर सकती है बेहाल
बच्चे को रात में खांसी कर देती है परेशान तो इन घरेलू नुस्खों से मिल जाएगी राहत
आइंस्टाइन जितना तेज दिमाग चाहिए तो, खाएं ब्रेन की तरह दिखने वाला ये ड्राई फ्रूट
 
CopyRight 2016 Rashtriyabalvikas.com