कोरोना वायरस के एक और टीके को मंजूरी मिल गई है।रूस द्वारा बनायीं गई वैक्सीन स्पुतनिक वी को सरकारी पैनल ने अप्रूव कर दिया है | भारत मे इसे आपातकालीन इस्तमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है | रूसी वैक्सीन को बनाने वाली RDIF ने भारत की दवा निर्माता कम्पनियो के साथ करोड़ो डोज़ बनाने के सौदे किये हुए है | भारत मे इस वैक्सीन का फेज 3 ट्रायल चल रहा है | Sputnik V को विश्व मे सबसे पहले रेगुलेटरी अप्रूवल प्राप्त हुआ था |
फेज थ्री ट्रायल के नतीजों मे इसे 91.6 % प्रभावी बताया गया है | यह वैक्सीन भी दो डोज़ मे लगायी जाती है |
|